आजकल के बिज़ि जीवन में और प्रदूषण भरी जिंदगी में हम अपना ध्यान नहीं रख पाते जिससे हमे कई प्रकार के कष्ठ से घीरे रहते है। कई प्रकार की बीमारिया, मोटापा और भी तकलीफ़ हमे होने लगती है जो सही नहीं है।इससे लड़ने के लिए हमे कुछ हैल्थ टिप्स को अपने दिन की सुरवात से लेकर रात तक के सोने तक अपनाना बेहद जरूरी होगे है। पुरुषों के स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रही है। ऐसे में पुरुषों को अपने स्वास्थ्य के बारे में पहले हीं सचेत हो जाना चाहिए, इससे पहले कि उनके खानपान या दैनिक जीवन की कोई आदत उन्हें बाद में महँगी पड़े। अगर आप अभी से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं होंगे, तो आपको किसी न किसी बीमारी का सामना करना पड़ेगा।
जहा तक पुरुषो की बात आती है तो बहुत कम लोग ऐसे है जो अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक होते है। कुछ लोग आलाश के कारण भी अपना ध्यान नहीं रखते है। इन सभी असावधानी के चलते कई बार आगे चलकर बहुत तरह की बीमारियो का भी सामना करना पड़ता है। महिलाओ की तुलना में पुरुष अपना कम ध्यान रकते है या तो ऐसा काही की लापरवाह होते है। एक सोध के अनूशार महिलाओ के मुक़ाबले पुरुष अपना checkup कम करवाते है। और पुरुष पर अपने परिवार की पूरी जीमेदारी होती है। तो उन्हे अपनी checkup जरूर करनी चाहिए।
तो आइए ऐसे टिप्स जानते हैं, जो पुरुषों के लिए उपयोगी हैं।
Contents
- 1 पुरुषों के लिए हेल्थ टिप्स (Best Health Tips For Men in Hindi)
- 1.1 #१.जंक फूड को रोकना बेहद जरूरी (Junk Food khana hanikarakh hain)
- 1.2 #२. व्यायाम करना आवश्यक है (Roz exercise karna accha hota hain)
- 1.3 #३. अच्छे तेल का प्रयोग खाने में (Khane me accha tel ka prayog kare)
- 1.4 #४. मोटापा को कम करना (Motapa Kam kare)
- 1.5 #५. अपने डाइट प्लान को ठीक करे (Fix your diet plan)
- 1.6 #६. जल्दी उठे (Subah Jaldi uthna swaasth ke liye accha hain)
पुरुषों के लिए हेल्थ टिप्स (Best Health Tips For Men in Hindi)
#१.जंक फूड को रोकना बेहद जरूरी (Junk Food khana hanikarakh hain)
जंक फ़ूड के नियमित सेवन से शुक्राणुओं की गुणवत्ता में कमी आती है। जिससे आपको बाप बनने में काफी दिकतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर जंक फ़ूड आपके दैनिक भोजन का हिस्सा है, तो आपको अपनी इस आदत को जल्द-से-जल्द ख़तम कर देनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Roz swadisth Khana Ke Recipes
#२. व्यायाम करना आवश्यक है (Roz exercise karna accha hota hain)
व्यायाम या सैर के बिना खुद को स्वस्थ्य रखने की कोशिश करना मूर्खो वाला काम है ।इसलिए अगर
आप खुद को स्वस्थ्य रखना चाहते हैं, तो व्यायाम या सैर को अपने दैनिक जीवन में शामिल जरुर करें।
#३. अच्छे तेल का प्रयोग खाने में (Khane me accha tel ka prayog kare)
खाने में अच्छी गुणवत्ता वाले तेल का उपयोग करें. खराब गुणवत्ता वाले तेल पुरुषों के लिए नुकसानदायक होते हैं। रिफाइंड का सेवन करने से बचे क्यूकी इसके सेवन से बॉडी में दर्द होने लगता है जिससे आगे चल कर बड़ी बीमारी का भी रूप ले सकता है।
#४. मोटापा को कम करना (Motapa Kam kare)
मोटापा पुरुषों की यौन क्षमता पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है, इसलिए मोटापे से खुद को दूर रखिए।
अगर व्ययाम करने के लिए आपके पास समय नहीं है, तो घर और दफ्तर में लिफ्ट की बजाए सीढ़ियों का उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें: मोटापा घटाने के घरेलू उपाय
#५. अपने डाइट प्लान को ठीक करे (Fix your diet plan)
अपने खाने में मौसमी फल और मौसमी सब्जी को शमिल करें। यह आदत आपको स्वस्थ्य रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सुबह नाश्ता जरुर करें, और ध्यान रखें कि रात का खाना हल्का होना चाहिए। डिनर 8 बजे तक में कर लेना चाहिए।
#६. जल्दी उठे (Subah Jaldi uthna swaasth ke liye accha hain)
वही व्यक्ति स्वस्थ्य रह सकता है, जो सुबह जल्दी उठता हो। तो अगर आपको भी देर से उठने की आदत है,
तो जल्द हीं अपनी इस आदत को बदल डालिए। हो सके तो सुबह किसी पार्क में जाए और हरे घास पर नंगे पेर चले इससे आपका मन शांत होगा।
७) सलाद और अंकुरित अनाज को अपने भोजन का हिस्सा जरुर बनाएँ। भोजन करते समय एक समय में रोटी और चावल दोनों न खाएँ।
८) तेलों की मालिश बालों और पूरे शरीर में सप्ताह में कम-से-कम 3 बार जरुर करें। ऐसे करने से बॉडी फुर्तीली बनती है।
९) अनावश्यक रूप से दूसरों की जिम्मेदारियाँ न उठाएँ, पैसा कमाने वाली मशीन न बने । घूमने भी जाएँ और अन्य गतिविधियों के लिए भी समय निकलें। रविवार का समय खुद को दें।
१०) लैपटॉप को जांघों पर रखकर काम न करें, इससे पौरुष क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इससे आप नपुंसक भी बन सकते हैं।
११) ज्यादा से ज्यादा पैदल चलने की कोशिश करे। बाज़ार सब्जी लेने ही खुद पैदल जाए। और आफिस में भी लिफ्ट का प्रयोग कम ही करने की कोशिश करे।
१२) फलो का सेवन अधिक से अधिक मात्रा में करने की कोशिश करे क्यूकी सभी प्रकार के फलो में विटामिन और प्रोटीन एवं मिनेरल्स भरपूर मात्र में होता है जो हमारे स्वास्थ के लिए आवश्यक है।
१३) खाने में सब्जिया और सलाद अधिक मात्रा में खाये क्यूकी ये हमे ज्यादा देर तक भूख नहीं लाग्ने देता साथ ही इसमे बहुत पोस्टिक तत्व होते है जो हमारे शरीर के लिए जरूरी है।
१४) सिगरेट और बीयर का सेवन ना करे क्यूकी इससे अनेक प्रकार की खतरनाक बीमारी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: हार्ट अटैक के लक्षण एवं हार्ट अटैक से बचने के उपाय इन हिन्दी ( Heart attack ke karan aur upay in hindi)
१५) रात को सोते समय हमे अपने मोबाइल को दूर करके सोना चाहिए। पर आजकल ९९ प्रतिशत लोग मोबाइल अपने बेड पर ही रख कर सोते है। पर ये सही नहीं है आगे चलकर स्वास्थ पर बुरा असर पढ़ सकता है।
१६) पुरुषो को अधिक मात्रा में अखरोट का सेवन करना चाहिए क्यूंकी अखरोट से शुक्राणुओ की संख्या बढ़ जाती है।
१७) पुरुषो को अपनी नींद जरूर पूरी करनी चाहिए क्यूकी अगर नींद पूरी नहीं होगी तो शरीर पर काफी असर होगा। पुरुषो को ८से १० घंटे की नींद तो लेनी ही चाहिए।
१८) चिप्स,सोडा,रेड मीट,काफी,कोलड्रिंक, हार्डड्रिंक ,इन सभी से दूर रहना चाहिए क्यूकी ये सब पुरूषों के बॉडी को अंदर से कमजोर बना देता है,जिससे आगे चलकर बहुत सारे प्रॉब्लेम्स हो सकते है।
१९) आपको अपने नाश्ते में आपको दो केले जरुर शामिल करने चाहिए। केले दिन भर आपके काम करने की उर्जा बरकरार रखेंगे और साथ हीं दिल की कई बीमारियों से भी आपको दूर रखेंगे।
२०) अगर आप बहुत अधिक पैकिंग फ़ूड खाते हैं, तो आपको अपनी इस आदत को बदलने की जरूरत है। क्योंकि ऐसे फूड्स में ऐसे मेटल्स का उपयोग किया जाता है, जो पुरुषों के लिए अच्छे नहीं होते हैं।
इसे भी पढ़ें: 19 हैल्थ टिप्स फॉर वुमेन – Health Tips for Women & Girls in Hindi
पुरुषो को अपने स्वास्थ्य की चिंता सताती है तो ये हैल्थ टिप्स जरूर अपनाए,जिससे आप ही नहीं बल्कि आपका पूरा परिवार भी खुश रहे क्यूकी अगर घर में किसी या कोई भी सदस्य ठीक नहीं रहता या बीमार होता है तो उसका असर उसके पूरे परिवार पे पड़ता है। तो स्वस्थ्य रहे खुश रहे इसी में सब की भलाई छुपी होती है।
very nice
Really very useful
nice one. keep writing and enlightening with ur tips.
I only follow point no 6.